Pakistan Cricket Team Spinner Yasir Shah wants to score century vs England in Test | वनइंडिया हिंदी

Views 292

Pakistan leg-spinner Yasir Shah believes the googly will be his most important weapon in England and said he is also eyeing a century with the bat against the hosts during the upcoming Test series beginning next month. The three-Test series begins with the opening match on August 5 in Manchester, followed by the second and third Tests at Southampton. Shah, the fastest bowler to pick up 200 Test wickets, is expecting dried wickets during the series to help the spinners.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने यानि अगस्त में खेली जाएगी. फिलहाल, इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पहुँच चुकी है और इस समय क्वारान्टीन में अपना वक्त बिता रही है. इस बाद पाक टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए भी मैदान पर उतरेगी. 28 जून को पाकिस्तान टीम इंग्लैंड पहुँच गयी. उधर, पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने इस सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ बल्ले से शतक जड़ने पर टिकी हैं. साथ ही 34 साल के यासिर अपनी गुगली पर काम कर रहे हैं.

#Pakistan #YasirShah #EngvsPak

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS