भू माफिया के खिलाफ हो रही निगम की कार्रवाई के चलते मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ की आँधी से कोई नहीं बचेगा। मंत्री सज्जन जी ने आगे कहा कि इससे सबसे ज़्यादा दर्द भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय को हो रहा है। हाल ही में चुनाव में हार के बाद भाजपा को कहा कि पार्टी के एक एक करके विकेट गिरते जा रहे हैं और जल्द ही दिल्ली में भी भाजपा केंद्र सरकार से बाहर होगी।