Nirbhaya case: Death warrant of convicts to be heard today. Today is a very special day for the Nirbhaya case. Today, the death warrant of the convicts will be heard in Patiala House Court of Delhi. The Patiala House Court, hearing the petition filed through Nirbhaya's mother, had given the January 7 date for hearing the death warrant of the convicts.
आज निर्भया केस के लिए बेहद खास दिन है. आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई होगी. निर्भया की मां के जरिये दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख दी थी।