Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी को इस साल मनाई जाएगी मकर संक्रांति, क्या है वजह | Boldsky

Boldsky 2020-01-11

Views 46

In astrology, Sankranti literally means the entry or transition of the Sun or any planet from one zodiac to another. Makar Sankranti festival is the Sandhi period of Lord Surya getting Uttarayan from Dakshinayan. In Uttarayana, the influence of the Sun on the people of Earth is more in the Dakshinayan. Suryadev stays for six months Uttarayan (from Capricorn to Gemini) and six months Dakshinayana (from Cancer to Sagittarius) . Know the difference in Dates as we are celebrating Makar Sankranti on 15 January 2020.

सनातन धर्म में सूर्य आराधना का महापर्व मकर संक्रांति लोक मंगल को समर्पित है। स्नान-दान और खानपान का यह पर्व पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी 15 जनवरी को पड़ रहा है। दीर्घायु, आरोग्य, धन-धान्य, ऐश्वर्य समेत सर्व मंगल के कारक प्रत्यक्ष देव सूर्य धनु से मकर राशि में सुबह 8:24 बजे प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में 15 जनवरी की सुबह से शाम तक पर्व विशेष के स्नान-दान विधान पूरे किए जा सकेंगे । ज्योतिषाचार्य के अनुसार यह वैज्ञानिक सत्‍य है कि पृथ्‍वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिन व 6 घंटे में पूरा करती है। वहीं चंद्र गणना के अनुसार 354 दिन का एक वर्ष होता है। इस प्रकार सूर्य गणना व चंद्र गणना के तरीके में प्रत्‍येक वर्ष 11 दिन तीन घड़ी व 46 पल का अंतर आता है। इसी कारण प्रमुख त्‍योहारों की तिथियां आगे-पीछे होती हैं, लेकिन मकर संक्रांति भगवान भाष्‍कर से जुड़ा है जो बारह राशियों में प्रवेश करता है।

#MakarSankranti2020 #MakarSankranti15January #MakarSankrantiTithi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS