इटावा में लगातार रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर चार पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दो संदिग्धों को पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक चोर है दोनों युवकों के पास से पांच चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। जीआरपी थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ज्यादातर यात्री ट्रेन में अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं जिससे उनका मोबाइल चोरी हो जाता है। वही लगातार हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान अपने मोबाइल का ध्यान रखें जिससे मोबाइल चोरी नहीं हो सके।