इटावा इकदिल में लॉक डाउन के दौरान लापरवाह दिखी इकदिल पुलिस का सिपाही। वहीं पुलिस की मौजूदगी में एटीएम पर लोगों के बीच उचित दूरी नहीं दिखी। जबकि एटीएम के पास इकदिल पुलिस का सिपाही रवि कुमार मोबाइल में मस्त दिखा। प्रशासन के आदेशों का सिपाही रवि कुमार पालन नही कर रहे।