मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के गांव देवरिया लक्कड़ सा में बिना मुंडेर के कुएं में एक जंगली नील गाय का बच्चा गिर गया। खेत मालिक कवरलाल गायरी जब अपने खेत पर फसलों को पानी देने के लिए पानी की मोटर चलाने कुएं के नजदीक गया तब घटना का पता लगा। जिसके बाद तुरंत सूचना वनविभाग को दी और नील गाय के बच्चे को वन विभाग औऱ ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी से खींचा और बाहर निकाला गया।