खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज इंदौर के वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वेयरहाउस में अनियमितता पाए जाने पर एक गोदाम सील कर दिया, जबकि वेयरहाउस में गंदगी देख मंत्री जी ने खुद ही सफाई की कमान भी संभाल ली। दरअसल प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का इंदौर में अनोखा अंदाज देखने को मिला। प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने बड़ा गणपति के समीप स्थित वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान वेयर हाउस के गोदाम नंबर 4 में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील करने के आदेश जारी कर दिए, जबकि मंत्री जी ने जब वेयरहाउस में गंदगी का आलम देखा तो खुद ही सफाई के काम में भी जुट गए। इस दौरान खाद्य मंत्री ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।