देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह लोग सफाई को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं तो वहीं इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां कई दिनों से सफाई नहीं होने की वजह से लोग काफी परेशान है। लोगों ने बताया कि कॉलोनी की सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन प्रशासन के द्वारा साफ सफाई नहीं करवाई जा रही जिससे लोग परेशान है औऱ बीमारी होने का खतरा भी बना हुआ है।