राजगढ़ में सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान हुए थप्पड़कांड के बाद आज भाजपा द्वारा राजगढ़ में विरोध स्वरूप धरना दिया जा रहा है। इस धरना आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी वहां पहुंचे हैं। इस आयोजन में प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव की जुबान फिसल गई। उन्होंने राजगढ़ की महिला कलेक्टर को लेकर ऐसी आपत्तिजनक बात कही कि सुनने वाले भी बगल झांकते नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कलेक्टर, कांग्रेसियों को तो गोद में बिठाकर दूध पिलाती है और भाजपाइयों को चांटा मारती है। बद्रीलाल के इस बयान के बाद अब उनकी निंदा शुरू हो गई है और कांग्रेस ने इस बयान पर तीखी आपत्ति जाहिर की है।