उन्नाव की पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टण्डन ने गौशाला को लेकर गम्भीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान मवेशी जानवरों से परेशान है। उसकी खेत की फसल खराब हो रही है। बच्चों को खिलाने के लिए कुछ बच नही रहा है। उन्नाव में 108 गौशाला बनाई गई थी लेकिन जानवरों के नाम पर जितना पैसा आ रहा है वो बर्बाद हो रहा है भूखा जानवर प्लास्टिक और बिरयानी खा रहा है। अन्नू टण्डन ने 17 गाय की मौत के आंकड़े पर कहा कि गौशाला में जो पैसा आ रहा है उससे लोग खुद को संतुष्ट कर रहे हैं। गौ माता पर कोई खर्च नहीं हो रहा।