इंदौर में मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया और कांग्रेस कार्यालय पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ से देवेंद्र यादव और शेख अलीम ने चंदू कुंजीर को कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की। उनका कहना था कि ऐसे गुंडों को कांग्रेस से बाहर निकाला जाए। जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने भी कहा है कि उक्त कार्यकर्ता को बाहर किया जाएगा।