पूर्व मंत्री पटवारी का विवादित पोस्ट, कांग्रेस ने कहा BJP नेताओं पर करो मुकदमा दर्ज

Bulletin 2020-08-10

Views 89

मध्यप्रदेश के इंदौर में पूर्व मंत्री और राउ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू पटवारी पर हुई एफआईआर के विरोध में सोमवार को कांग्रेसी लामबंद होकर डीआईजी कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा सरकार और पुलिस के रवैये के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों का आरोप है पुलिस प्रशासन ने बीजेपी के दबाव में आकर बिना जांच किये ही जीतू पटवारी पर केस दर्ज कर लिया है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि शहर में रात का कर्फ्यू जारी है और ऐसे में देर रात बीजेपी नेत एकत्रित होकर उसका उल्लंघन कर रहे है और पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई न करते हुए बिना जांच किये जीतू पटवारी पर प्रकरण दर्ज कर लिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणीयो को भी बतौर सबूत डीआईजी को सौंपा गया अब पुलिस उन पर भी मामला दर्ज करे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी नेताओं पर प्रकरण दर्ज नही किये गए तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर जन आंदोलन करेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय वाकलीबाल ने इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मंत्री अरविंद भदोरिया, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सहित अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इधर, इस मामले में इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने कहा मुख्य तौर पर एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों एक प्रकरण कायम हुआ था उस सिलसिले में और कुछ दस्तावेज दिए है जिनके परीक्षण के बाद संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS