केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग भी अपनी ओर से कवायद कर रहा है। योजना का लाभ दिलाने के लिए जहां विशेष अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं तो वही अब जिला स्तर पर शिविर लगाकर सेवाओं का लाभ दिलाने की कोशिश भी की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शहर के पीसी सेठी अस्पताल में आयुष्मान योजना के जिला स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में पात्र व्यक्तियों के ई गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही मरीजों की काउंसलिंग भी की जा रही है। कार्ड धारक व्यक्तियों को योजना से जुड़े अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज निःशुल्क मिलेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 35 लाख लोगों के कार्ड बन चुके है जबकि प्रदेश में चार करोड़ कार्ड बनाए जाने है। मंत्री सिलावट का कहना है कि इस योजना में अभी भी कई निजी अस्पताल नहीं जुड़े है, प्रदेश सरकार इंदौर सहित अन्य जिलों में इस योजना से बड़े निजी अस्पतालों को भी जोड़ने में जुटी है।