PWD मंत्री का बड़ा बयान, 15 दिन में होगा नए पीसीसी चीफ का फैसला

Bulletin 2020-01-29

Views 125

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री वर्मा का कहना है कि अगले 15 दिनों में ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। उन्होंने पद पाने वाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि लगभग 45 से 50 साल के उम्र के नेता के हाथों में प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर में बयान देते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष है और उनके नेतृत्व में ही आगामी स्थानीय निकाय चुनाव होंगे, लेकिन अब मंत्री वर्मा के बयान ने फिर से सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। दरअसल इंदौर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर भी जमकर कटाक्ष किया | उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से अधर्म की राजनीति की है, राकेश सिंह शीर्ष नेतृत्व के दवाब में है, इसलिए जबलपुर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। वहीं दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां धर्म आधारित राजनीति की जा रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम लिए बिना मंत्री वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग लोकपाल बिल के लिए आंदोलन करते थे, वही लोग अब नेता बन गए हैं, परिस्थितियां बदल चुकी है लेकिन जनता जरूर पहचानेगी कि दिल्ली का विकासकर्ता कौन है। यदि जनता जाग गई तो कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सुनियोजित षड्यंत्र के जरिए देश को हिंदू मुस्लिम की राजनीति में बांटने का आरोप लगाया और आशंका जाहिर की कि दिल्ली में कुछ अनिष्ट भी हो सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS