इटावा जनपद के कोतवाली पुलिस ने जसवंत नगर क्षेत्र में रहने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी चल रहा है। वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।