India vs New Zealand, 1st ODI : Shardul Thakur concedes 22 runs in an over |वनइंडिया हिंदी

Views 61

Tom Latham and Ross Taylor was on fire against Shardul Thakur in Hamilton ODI as both Kiwi batsman went on to smash 22 runs in an over of Indian bowler. On very second ball, Stand-in Captain Tom Latham went to hit six over the long on, and then he took a single. On fourth Delivery, Ross Taylor smashed a beauty over the backward point and then two boundaries on the next two ball. Shardul Thakur conceded a total of 80 runs in his 9 over in the game.

हैमिलटन वनडे में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टी20 सीरीज की सारी कसर एक ही मैच में पूरी कर दी. टीम के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर और टॉम लैथम ने शार्दुल ठाकुर को रिमांड पर लेते हुए एक ही ओवर में 22 रन ठोक डाले. 40वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगे. ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन, अगली ही गेंद पर टॉम लैथम ने उठाकर छक्का जड़ दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ खेल कर एक रन आसानी से लैथम ने चुरा लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर आए रॉस टेलर. चौथे गेंद नो बॉल और यहां पर फ्री में न्यूजीलैंड को एक रन मिल गया.

#INDvsNZ #ViratKohli #ShardulThakur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS