हरदोई के जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने के ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश का आभार जताया।उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि जुमे की नमाज में आखिर क्यों भय और आतंक का वातावरण होता है मुस्लिम धर्मगुरु स्पष्ट करें कि वहां कौन से खुदा की इबादत होती है। वहीं भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तान कनेक्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के मंत्री कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को जीताओ, भाजपा को हराओ। इसका मतलब है कि उनके संबंध पाकिस्तान से हैं केजरीवाल स्पष्ट करें कि वह देश भक्तों के साथ है यह देशद्रोहियों के साथ। बाल विद्या भवन स्कूल में पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि राममंदिर के लिए कितने बलिदान संघर्ष हुए।कहाकि यह केवल एक राम मंदिर का विषय नही था एक विचार की लड़ाई थी। भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के लिए धार्मिक स्थल नष्ट किए गए थे जिसका इतना लंबा संघर्ष चला था।कहा कि हम केंद्र में मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश तरुण गोगोई को साधुवाद देते है। बड़ा हर्ष और उल्लास है कि सरकार ने ट्रस्ट का नाम घोषित किया है और ट्रस्ट भी जल्दी बन जाएंगे।