आज डॉ बासिल जैदी जी ने अपने संबोधन में कहा की सीएए कानून के विरोध में जो धरना प्रदर्शन चल रहा है यह कतई उचित नही है। सीएए कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि लेने का कानून है। इस कानून से हमे डरने की जरूरत नहीं है। विपक्षी पार्टियां लगातार सीएए कानून पर भ्रम फैलाकर मुस्लिम समाज को इस्तेमाल कर रही।