बकेवर में जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा गरीब को आवास योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों आवास दिये जा रहे है वहीं महेवा विकास ग्राम कुंदनपुर में किसी भी गरीब को आवास नहीं दिये गये है। जिससे गरीब झोपड़ी में रहने को मजबूर है। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम कुंदनपुर में लोग झोपड़ियां बना कर रह रहे हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा किसी भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। वहीं ग्राम कुंदनपुर में भी ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान को इस सम्बन्ध में कई बार अवगत कराया लेकिन प्रधान द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि जिलाधिकारी का सख्त आदेश है कि प्रत्येक गांव में गरीबों को आवास और शौचालय दिए जाए। वहीं गांव के लोगों द्वारा कई बार महेवा ब्लॉक में जाकर इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर भी कोई गौर नहीं किया जा रहा। जिससे गांव में रहने वाले लोग परेशान है।