शामली में सीएमओ ने सीएचसी शामली का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। दरअसल शनिवार की सुबह सीएमओ संजय भटनागर सीएचसी शामली के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। इससे सीएचसी पर मौजूद डाक्टरों और कर्मचरियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने डाक्टर केबिनों में जाकर उनकी मौजूदगी को परखा। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी की भी समीक्षा की। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वायरल के मरीज देखने में आ रहे हैं, जिनके समुचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।