शामली के कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। सीएमओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ के जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सीएमओ वीर बहादुर ढाका ने मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर, अभिलेखों सहित शौचालयों कर भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व टीकाकरण सहीं ढंग से करने के साथ हीं स्वास्थ्य ग्रामीणों के गोल्डन कार्ड ज्यादा से ज्यादा बनाने और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रहीं योजना मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री मातृ विद्या योजना और आयुष्मान कार्ड के बारे कस्बे व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। सीएमओ के जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रामबीर ने बताया कि सीएमओ के द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया है। अस्पताल में सब कुछ ठीक मिला है।