गोण्डा। खरगू पुर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और जमकर मार पीट हुई । इस मे दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खरगू पुर थाना क्षेत्र के भयक पुरवा लाल नगर निवासी 35 वर्षीय विट्टा देवी पत्नी उदय राज , 40 वर्षीय हवलदार पुत्र निरहू, दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय पटमेश्वरी पत्नी महेश और खुद महेश को चोट लगीं है। दोनो पक्ष के घायल महिलाओं ने बताया कि बच्चों का विवाद था। इसी को लेकर दोनो पक्ष में आपस मे भिड़ गए और जमकर मार पीट की । घटना की तहरीर खरगू पुर थाना में दी गई है। इस के पहले भी दोनो पक्ष के लोग भिड़ चुके है।