शामली: हाईवे पर टक्कर के बाद पलटी वैन, छह महिलाएं गंभीर

Bulletin 2020-02-10

Views 3

उत्तर प्रदेश के शामली में हादसों के लिए बदनाम मेरठ—करनाल हाईवे पर दो वाहनों के बीच भिडंत हो गई। भिडंत में एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   मेरठ—करनाल हाईवे पर रविवार की शाम गुर्जरपुर के पास एक वैन सड़क क्रास कर रही थी। इसी बीच सामने से आई एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी, गनीमत रही कि टक्कर के बाद वैन में आग नही लगी। महिला खालदा, असकारा, मसूदा, रेशमा और 11 साल की बच्ची अलफीसा के घायल होने की सूचना पर उनके परिजन भी शामली अस्पताल पहुंच गए थे। उधर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS