आगरा के प्रमुख गजक व्यवसाई मनोहर लाल दौलत राम गर्ग वालों का पुत्र ऋषभ गर्ग पिछले शुक्रवार की दोपहर से लापता है | परिजनों ने पुत्र को ढूंढने की काफी कोशिश की पर जब पुत्र की कोई खबर न मिली तो परिजनों ने इसकी गुमशुदगी थाना छत्ता में दर्ज कराई है | एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया की गजक व्यवसाई के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज हुई है पुलिस द्वारा उसको ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं इसके साथ ही पुलिस को जानकारी मिली है ऋषभ गर्ग का चांदी का भी काम है और उसमें काफी घाटा होने की वजह से उस पर बड़ा कर्ज हो गया है जिसको लेकर शायद वो कही चला गया है | फिलहाल पुलिस गजक व्यवसाई के पुत्र को खोजने में लगी है जिसको लेकर कई टीमों का गठन आगरा पुलिस द्वारा कर दिया गया है |