जालौन में बेखौफ हत्यारा पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के सामने सीना तान कर बोला जेल से रिहा होने के बाद फिर करुंगा एक और कत्ल, और अपना गुनाह कबुलते हुए कहा कि किसान की हत्या को मुझे कोई मलाल नहीं। ज्ञात हो कि जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हांसा में एक किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थीं। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।