हरदोई | बेनीगंज नगर क्षेत्र बेनीगंज में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनें भट्ठियों के मामले को लेकर, समाजसेवी कोतवाली पुलिस बेनीगंज वॉलिंटियर पुनीत मिश्रा, द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर मामले को लिखे जाने संबंधी, बेनीगंज के देहात अवैध आरा मशीन संचालक राजू यादव ने फोन कर धमकी दिए जाने के मामले को ध्यान में रखते हुए पुनीत मिश्रा ने अपने बचाव हेतु कोतवाली बेनीगंज में उक्त विपक्षी राजू यादव को धमकी देने के मामले में दर्ज कराए मुकदमे को ध्यान में रखते हुए कोतवाली बेनीगंज वन विभाग टीम ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम बेलहिया राजू यादव, राजेश गुप्ता, मनीष वर्मा,वा अन्य स्थानों पर अवैध रूप से चल रही आरा मशीनें भट्ठियों पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली से उखाड़ कर नष्ट करने की कार्यवाही की | रामचंद्र कुमार, रेंजर कछौना, ने कहा कि कार्यवाही लगातार कई दिनों तक चलती रहेगी | संज्ञान में आया है कि प्रतापनगर कोथावां ब्लाक अंतर्गत जितनी भी आरा मशीनें भट्ठियां अवैध रूप से चल रही हैं, सभी पर कार्यवाही उच्च अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कर दी गई है।।