हरदोई जिले में चल रही भारतीय रोटी बैंक सभी बैंकों से हटकर है, इस बैंक में पैसे ना जमा होकर रोटियां जमा होती हैं और जरूरतमंद वालों को बैंक के सदस्यों के द्वारा रोटी वितरण की जाती है। भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों के द्वारा समय-समय पर असहाय एवं निर्धन गरीबों की इलाज से लेकर बेटियों की शादी तक कराने के कार्य किए जाते हैं।