भारतीय रोटी बैंक का सपना है कोई गरीब भूखा न सोए जिसको लेकर एक समूह बनाया गया समूह में जुड़े हुए सदस्यों ने अपने घर से रोटियां बनवा कर एकत्र की और शहर के विभिन्न चौराहों पर जरूरतमंद व भूखे रिक्शा चालकों को रोटियों का वितरण किया यह कार्य करते हुए भारतीय रोटी बैंक ने अपने सफलतापूर्वक 4 साल पूरे कर लिए हैं