शुजालपुर। मंगलवार को भाजपा नगर मंडल ने बूथ स्तर पर भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस शुजालपुर के किला स्थित श्रीराम मंदिर परिसर व ग्रामीण इलाके के ग्राम उगली, अरनियाकला में मनाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने घरो पर पार्टी के झंडे लगाए। ग्राम उगली, टूगनी एवं गुंजारी में दीपक मेवाड़ा सरपंच टपका बसंतपुर के सानिध्य में आयोजन किये। जिसमें रामराज मीना, प्रेम नारायण सैनी, चतुर्भुज टेलर, नेमीचंद मीणा, धारासिंह मीणा, भागीरथ पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुजालपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने वार्ड क्रमांक दो में कार्यकर्ताओ से कहा कि हमे पंडित दीनदयाल जी के सपने को पूरा करते हुए समाज के गरीब व्यक्ति को शासन की योजनाओ का लाभ दिलाना चाहिए। इस मौके पर कमल पुष्पद, सुनील उपाध्याय, नटवर राणा, हेमन्त परमार, जगदीश यादव, ओम पुष्पद, विजय बैरागी, विकास विश्वकर्र्मा, लोकेश बैरागी, सूर्यवंश उपस्थित थे।