अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ विपिन मण्डलोई ने बताया कि सीमा शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, रतलाम को अपने विभाग के अधिकारियों की दक्षता संवर्धन हेतु विधि पुस्तक लेख करने पर मध्यप्रदेश लोक अभियोजन विभाग का सर्वोच्च सम्मान ‘‘प्राइड ऑफ प्रोसिक्यूशन‘‘ प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि सीमा शर्मा रतलाम में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो एक्ट) का दायित्व निर्वहन कर रही है तथा विभाग की उज्जैन संभाग की जनसंपर्क अधिकारी भी है। उनके द्वारा वर्ष 2019 में अभियोजन अधिकारियों की दक्षता संवर्धन के लिए ‘‘पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन‘‘ विषय पर विधि पुस्तक लेख की गयी थी जो जुलाई 2019 में प्रकाशित होकर समस्त अधिकारियों को अध्ययन हेतु प्रदान की गयी थी।