मंदसौर को मिली सफलता,मिर्च पाउडर डाल कर लुटगिरोह का किया पर्दाफाश

Bulletin 2020-02-12

Views 8

मंदसौर के थाना वाय.डी.नगर क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 7फरवरी को कृषिमण्डी मंदसौर के व्यवसायी प्रकाश पाटीदार व रामेश्वर पाटीदार की आंखों में दिनदहाडे लाल मिर्च पाऊडर डालकर रुयये की लुट का प्रयास किया गया था। मामले में थाना वाय.डी.नगर में अपराध क्रमांक 56/20 धारा 393,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसे गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की गयी थी। इसी सिलसिले में शहर के विभिन्न सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज, मुखबीरों व तकनीकी शाखा का सहयोग प्राप्त करते हुये प्रकरण में लगातार संदिग्धों से पुछताछ की जा रही थी। मंदसौर पुलिस द्वारा मामले मे आरोपीयों की धरपकड कर मामले का खुलासा किया, आरोपीयो इमरान पिता अब्दुल रशीद, नयुम पिता शब्बीर अजमेरी, फैजान पिता चांद मोहम्मद मंसुरी, समीर उर्फ काला पिता इसरार मेवाती,जुबेर पिता मोहम्मद हुसैन खलीफा,शाहिद पिता आरिफ शाह मंदसोर में उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी गिरफ्तार कर आरोपीयों से उक्त काण्ड में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो कंपनी एच.एफ. डीलक्स , मोबाईल फोन , जेकेट एवं फरियादी का फोटो जप्त किए गये।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS