पुलवामा अटैक में शहीद जवानों की याद में बन रही रंगोली, बन सकता है रिकॉर्ड

Bulletin 2020-02-13

Views 43

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे, इस दिन को वैसे तो प्यार के दिन के रूप में लोग सेलिब्रेट करते हैं लेकिन बीते साल हुए पुलवामा हमले के बाद ये दिन शहीदों की शहादत की याद का दिन बन चुका है। 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी हमले ने जहां देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था, वहीं इसके बाद आतंकियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से सेना ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक करके हमले का बदला भी लिया था। आतंकी हमले की पहली बरसी पर जहां देश में अलग-अलग तरीके से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रंगोली के जरिए शहीदों की शहादत को याद किया जा रहा है। दरअसल इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में इंदौर की ही वर्षा सिरसिया द्वारा लगभग 3000 स्क्वायर फीट पर अब तक की सबसे बड़ी देशभक्ति पर आधारित रंगोली बनाई जा रही है। इसमें पुलवामा अटैक के दृश्य को दिखाने के साथ, सर्जिकल एयर स्ट्राइक और स्ट्राइक के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सैनिकों का सम्मान करने के दृश्य रंगोली के जरिए जीवंत किए जा रहे हैं। इस रंगोली के जरिए एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी की जा रही है। वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस दावे को जांचने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्डस इंडिया की ओर से डॉ मुकुल सोनी भी मौके पर मौजूद है जो लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वर्षा का कहना है कि वैसे तो अब तक वे कई विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है, लेकिन पहली बार देश के शहीदों के लिए उन्होंने रंगोली बनाना शुरू की है। रंगोली बनाते हुए उन्हें लगभग 18 घंटे हो चुके हैं और अभी कुछ घंटे और लगेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS