groom-arrives-from-helicopter-to-marry-girl-on-valentine-s-day
हरियाणा। हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात गांव नीमली निवासी कवींद्र अपनी दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से गांव फतेहगढ़ पहुंचा। इस दौरान उड़न खटोले को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिना दान-देहज के शादी कर कवींद्र अपनी दुल्हनियां ममता को लेकर उड़ गए। हेलीकॉप्टर में आई बारात यहां चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी में दूल्हे ने अपनी मां की मंशा कायम रखते हुए एक रुपए का शगुन लिया और उड़न खटोले में दुल्हन ले जाने का सपना पूरा किया।