शामली के कैराना में एक युवक ने वारिस प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मोहल्ला आलकलां निवासी अमित कुमार धीमान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 15 नवंबर 2019 को उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था। उन्हें वारिस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। एक सप्ताह पूर्व उसने वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि हल्का लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं और उससे एक हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने तथा वारिस प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग की है।