उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने किसानों से काम करने के एवज में पैसे मांगे, लेखपालों की प्रतिदिन जेबों में पैसा रखना किसानों की मजबूरी बन चुका है। शायद इस किसान ने पैसा देते समय लेखपाल का वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दिया। परेशान किसान से बिंदकी तहसील क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग के लेखपाल सुरेन्द्र नाथ तिवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है जहां खसरा बनाने के नाम पर रुपये लेने का वीडियो है वहीं वीडियो जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के संज्ञान में आया तो जांचपडताल करने बाद लेखपाल सुरेंद्र नाथ तिवारी को निलंबन का आदेश दिया है।