विजयीपुर क्षेत्र के अंजना भैरव गांव के किसान ज्ञान प्रकाश से वरासत के नाम पर लेखपाल अवधेश बाजपेई द्वारा रिश्वत लेने पर खागा उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने लेखपाल को किया निलंबित। यदि जिला प्रसाशन इसी तरह से भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगाम लगाएगी तो कर्मचारी रिश्वत लेना भूल जाएंगे।