ताज इंटरनेशनल फेस्टिवल में इंदौर की आयुषी दीक्षित देंगी प्रस्तुति

Bulletin 2020-02-22

Views 44

इंदौर की नृत्यांगना आयुषी दीक्षित ने पूरे देश मे शहर का नाम रोशन किया है और अब आयुषी आगरा में होने वाले ताज इंटरनेशनल फेस्टिवल 2020 में 26 फरवरी को एकल कथक की प्रस्तुति देंगी। 6 साल की उम्र से कथक का प्रशिक्षण ले रहीं आयुषी ने बताया की उनके गुरूजी द्वारा रचित ताल पंचम सवारी की नए रूप में वह प्रस्तुति देंगी। ताल पक्ष मे लखनऊ घराने के बोल एवं भाव पक्ष मे खंडिता नायिका प्रस्तुत करेंगी । पिछले 18वर्षो से कथक की शिक्षा ले रही आयुषी ने हाल ही उज्जैन में नवंबर 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह में एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति दी थी। सन 2018 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विश्वविख्यात खजुराहो इंटरनेशनल नृत्य समारोह में सबसे कम उम्र की नृत्यांगना के रूप में उन्होंने एकल कथक नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित चक्रधर समारोह 2018 में भी एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है। आयुषी कलर टीवी के India's got talent सीजन -5 की ग्रुप विजेता भी रही है। आयुषी के पुरुस्कार हासिल कर चुकी हैं। और अभी भी उनका प्रशिक्षण जारी है। वे पद्मश्री ताल योगी गुरु पंडित सुरेश तलवलकर जी से ताल और लय की शिक्षा ले रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS