So far 18 people have died in the violence that broke out on the Citizenship Act (CAA) in Delhi. Amid sensitive situation in Delhi, Delhi Police has appointed Indian Police Service (IPS) officer SN Srivastava as Special Commissioner (Law and Order) with immediate effect
दिल्ली में नागरिकता कानून(सीएए) पर भड़की हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में संवेदनशील स्थिति के बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर(लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया है.
#CAAProtest #DelhiViolence #SNSrivastava