जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवती के परिजनों ने कांधला थाने पर पहुंचकर पहले तो युवती का कस्बे के सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, और उसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कांधला थाने पर नाम दर्ज तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित युवती के परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।