फतेहपुर -थारियाँव थाना मे खनन विभाग की लापरवाही से हो रहा अवैध खनन

Bulletin 2020-02-28

Views 10

फतेहपुर जिले के थारियाँव थाना हसवा पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में महीनों से जेसीबी मशीन द्धारा चल रही खुदाईऔर पुलिस को भनक तक नहीं ।जबकि क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत से मोटी रकम ले रहे है।तभी विंदास होकर जेसीबी मशीन द्धारा खुदाई की जा रही है।और पुलिस को खबर तक नहीं। थारियाँव थाना क्षेत्र के बीती रात जेसीबी मशीन द्धारा हसवा पुलिस के के पास रात भर मशीन खुदाई करती रही और पुलिस सोती रही।जब सुबह चरवाहों ने देखा तो दंग रहे।चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ जानवरों को चराने के लिए चारा मिल रहा था वहाँ रातोंरात मशीन से खुदाई करके मिट्टी निकाल ले गए है।अब जानवरों का चारा नहीं रह गया है। क्षेत्र के चरवाहों को चिंता सताने लगी कि हसवा पुलिस चौकी प्रभारी को खुदाई की जानकारी नहीं है।और अगर पुलिसके संरक्षण में खुदाई होती रही तो जंगलों मे जानवरों के लिए चारा नहीं मिलेगा।और बेचारे जानवर भूखों मरने लगे।जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिले के अधिकारियों और हसवा पुलिस की मिली भगत मे खुदाई होती हैं। इस मामले में हसवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कटियार ने बताया कि दो दिन से छुट्टी पर हू.मेरे चौकी क्षेत्र में खुदाई नहीं कर सकते ।मै इस मामले पर जाँचपडताल कर रहा हूँ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS