शामली कैराना दभेड़ी खुर्द के ग्राम प्रधान ने खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बस सेवा पुनः सुचारू करने तथा गांव में विकास कार्यों से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा। क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द के ग्राम प्रधान मुंशाद अली चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे 10 सूत्रीय मांग पत्र में खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पूर्व की भांति पुनः बस सेवा सुचारू करने की मांग की है। मुंशाद अली का कहना है कि बस सेवा सुचारू न होने से खादर क्षेत्र के ग्रामीण कई सुविधाओं से वंचित हैं।उनका कहना था कि वर्ष 2014 में तत्कालीन जिलाधिकारी शामली एनपी सिंह के निर्देश पर पांच बसों का संचालन शुरू किया गया था, जो बाद में किन्ही कारणों से बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। बसों का संचालन बन्द होने से दर्जनों गांवों के हज़ारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। मांग पत्र में कहा गया है कि गांव में रुके विकास कार्यों जैसे, सीसी रोड,अंत्येष्टि स्थल, गांव में जमे गंदे पानी,तालाबों का सौन्दर्यकरण, प्रकश व्यवस्था,उप स्वास्थ्य केंद्र, राष्ट्रीय बैंक की शाखा,खेल कूद मैदान, स्वच्छ जल आदि की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण कराने की मांग की गई है।