उन्नाव के मियागंज के ग्राम बालाखेड़ा के ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां प्रधान की मनमानी के कारण लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यूं तो सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय का लाभ पहुंचाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्ट अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गरीबों को आशियाना नहीं मिल पा रहा है। ग्राम बालाखेड़ा में पीड़ित विजय कुमार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ छप्पर के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं वजह है ग्रामप्रधान की मनमानी, इनका कहना है कि वो और उनकी मां ग्राम प्रधान से आवास को लेकर कई सालों से मांग कर रही है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं प्रधान के द्वारा गरीब पात्रों को राशन भी नहीं दिया जाता है। इस दंबग प्रधान के आंतक से ग्रामीण काफी परेशान है। लेकिन फिर भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।