फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्ग मेहंदीया गांव में ग्राम प्रधान पर प्रधानी का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है। जिस के कारण वह नैतिकता भूल चुके हैं।गांव के ही एक महिला ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि शराब पीकर नशे की हालत में अक्सर उसे छेड़ते हैं व अपने साथियों के संग अश्लील हरकतें करते हैं। पीड़िता के मुताबिक गांव के ही दबंग संदीप, हेमराज, बिंदू , दीपांशु व रवीन्द्र अक्सर घर के बाहर शराब पीते हैं व अश्लील बातें करते हैं। विरोध करने पर 24 तारीख को दबंग ग्राम प्रधान अपने साथियों समेत पीड़िता के घर पर घुस आया व पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा व पीड़िता व उसके परिवार को धमकी दी कि यदि तुम लोग पुलिस के पास गये, तो तुम्हें हम गांव में रहने नहीं देंगे। साथ ही तुम्हें व तुम्हारे परिवार को संगीन मुकदमों में फंसा देंगे। पीड़िता जब संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराने गई, तो थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीड़िता मुताबिक थाना अध्यक्ष ने कहा कि ज्यादा राजनीति के चक्कर में मत पड़ो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पति व तुम्हारे देवर सभी को जेल में डाल दूंगा। पीड़िता को जब न्याय मिलता नहीं दिखा तो पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में पीड़िता को न्याय मिलना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अगर इस तरह की घटना अगर लगातार होती रही तो दबंगों को अपनी मनमर्जी पर पूरा भरोसा हो जाएगा व ऐसी घटना करने से कोई भी रुकेगा।