कौशाम्बी , फतहेपुर। पांइसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम किशोर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर वाली में छापेमारी कर छात्रों से अवैध वसूली कर कॉपी लिखने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से तेरह अदद कॉपी बरामद कर आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया की मोहब्बतपुर पइंसा पंचायत थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर वाली स्थित एनपीएस अलमापुर श्याम किशोर इंटर कॉलेज में छात्रों से पंद्रह - पंद्रह हजार रुपये की वसूली कर कॉपी लिखी जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष पांइसा योगेष तिवारी स्वाट टीम प्रभारी सर्वेश कुमार सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज में छापेमारी कर जिम्मेदार केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं श्याम किशोर इंटर कॉलेज के सत्य नारायण सिंह निवासी सेमरहटा थाना धाता जनपद फतेहपुर एनपीएस स्कूल आईमा पुरके प्रबंधक भानु यादव उर्फ बाबू सिंह तथा लिपिक इंद्र कुमार द्विवेदी निवासी मल्लू पुर जय सिंह निवासी मिर्जापुर जवाई को गिरफ्तार कर श्याम किशोर इंटर कॉलेज की लिखी हुई गणित प्रश्न पत्र की चार कॉपी एवं एनपीएस इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान की 9 काफी बरामद की गई पूछताछ में सभी लोगों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं स्ट्रांग रूम मंझनपुर बदलने का जा रहे थे। सभी लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्यवाई करते हुए चालान कर दिया गया।