उन्नाव। औरास पीएचसी में आशा बहुओं और संगिनी ने किया हंगामाअवैध वसूली के खिलाफ फूटा गुस्सा। पीएचसी प्रभारी और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ फूटा गुस्सा। 1200 रुपये प्रति आशा बहु की गई वसूली। पैसे न देने वाली आशा बहुओ को निकालने की दी गई धमकी। सैकड़ो आशा बहु और संगिनी पीएचसी पर कर रही हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस सभी को समझाने का कर रही प्रयास।