मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मचे घमासान के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का परिणाम बताया है। आज इंदौर में विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा का इस पूरे घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा यदि चाहती तो पहले ही सरकार बना सकती थी। विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के ही विधायकों का भविष्य अधर में हैं। ऐसी स्थिति में विधायक खुद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों के इसी फ्रस्ट्रेशन में सरकार और कमलनाथ के खिलाफ गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार बनने के समय सिर्फ चार- पांच विधायक ही कम थे, पार्टी चाहती तो उसी समय सरकार बना लेती। विजयवर्गीय ने कहा कि अभी भी कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हम इस चीज पर विश्वास नहीं रखते है। वही सरकार गिरने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि आगे आगे देखिए होता है क्या?