रतलामः निजी स्कूल के पास नहीं थी मान्यता, परीक्षा देने पहुंचे बच्चे तब हुआ खुलासा

Bulletin 2020-03-04

Views 5

रतलाम के रेलवे कॉलोनी के सेंट एनस कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी धांधली सामने आई है, यहां 9वीं कक्षा के छात्र छात्राएं अपना प्रवेश पत्र लेने पहुंचे तो परीक्षा से इनकार कर दिया। बच्चो ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और जब परिजन सेंट एनस स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से बात की तो पता चला कि स्कूल में 9 वीं और 10 वीं की मान्यता ही नही है। इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। स्कूल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत के लिए क्षेत्र की जीआरपी चौकी पर परिजन पहुंचे। और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज करने की मांग करने लगे, स्कूल प्रबंधन स्टाफ भी जीआरपी चौकी पहुंच गया और पुलिस के सामने दोनों पक्षो ने जमकर हंगामा किया। वहीं सेंट एनस स्कूल प्रबंधन ने पुलिस चौकी पर बच्चों को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए। जिससे परिजन और आक्रोशित हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है 9 वी कक्षा के छात्रों की परीक्षा नही हो रही है, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभी मान्यता नहीं मिल पाई है वहीं परिजनों ने बताया कि एडमिशन रेगुलर में कर उनके साथ धोखा किया गया है। मामले की जांच के बाद शिकायत सही पाई जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द करदी गई है। वहीं 9वी कक्षा के बच्चो की परीक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे बच्चो का साल खराब न हो।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS