India will take on England in the first semi-finals of the ICC Women's T20 World Cup 2020 after finishing top of Group A. Heather Knight-led England would be pleased with the opponent as they enjoy a 100 per cent win record against the Indians in the World T20s. In previous ICC tournaments England has come out on top, beating India in both 2017 50-over final and the 2018 Women's T20 World Cup semi-final - but this time their opponents are in inspired form as the only side to win all their group matches.
महिला टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा. ये लगातार दूसरा मौका है, जब इंग्लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने हो रही है. पिछले टी20 विश्वकप में भी दोनों टीमों के बीच अंतिम चार में ही मुकाबला हुआ था. जहाँ, इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेटों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत के पास बदला लेने के सुनहरा मौका है. टीम इण्डिया इस विश्वकप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम किये हैं. वहीं, इंग्लैंड को पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था.
#England #T20WC2020 #TeamIndia