Australia will defend their Women's T20 World Cup title in the final against India after defeating South Africa in a rain-affected match at the SCG. The hosts and reigning champions posted 134-5 in a match at first delayed and then truncated by rain, with the earlier semi-final between England and India having been a washout. While Australia were able to bat their full allocation, their opponents were limited to 13 overs and required 98 runs.
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह खिताबी मुकाबला रविवार 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में बाजी मारते हुए दक्षिण अफ्रीका को 5 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. बता दें, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज बेथ मुनी और एलिसा हिली ने धमाकेदार शुरुआत की. एलिसा हली ने 18 रनों की पारी खेली. जबकि बेथ मूनी ने 28 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.
#BethMooney #AUSvsSA #MegLanning